डीएम से की बाधित संचार सेवा सुचारू करने की मांग
नई टिहरी। ग्राम पंचायत बागी और मठियाण गांव के ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को मिलकर क्षेत्र में बाधित मोबाइल सेवा को सुचारू करने की मांग की। संचार सेवाओं के बिना आ रही दिक्कतों से डीएम को अवगत कराया। प्रखंड चंबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बागी और मठियाण गांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीएम से मिला। ज्ञापन सौंपकर कहा कि डिजिटल इंडिया के दौर में उनके गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं है। जिस कारण मोबाइल पर बातचीत करने और दूसरी जगह संदेश पहुंचाने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं भी इस वजह से नहीं चल पा रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में किसी भी कंपनी का मोबाइल नेटवर्क नहीं है। जब किसी से मोबाइल पर बात करनी होती है तो फिर आठ से दस किलोमीटर दूर नागनी आना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि बागी व मठियाण गांव आपदा की दृष्टि से भी संवेदनशील है और पूर्व में गांव में आपदाएं आ चुकी हैं ऐसे में गांव में मोबाइल कनेक्टिविटी का होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा आजकल स्कूल बंद है और ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है लेकिन जब गांव में मोबाइल नेटवर्क ही नहीं है तो पढ़ाई कैसे हो पाएगी। ग्रामीणों ने डीएम को अवगत कराया कि मोबाइल सेवा यदि जल्द सुचारू नहीं की जाएगी, तो फिर वे आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमंडल में ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय मैठानी के अलावा बबिता केमवाल, परमानन्द, शूरवीर सिंह केमवाल, चिंतामणि उनियाल, गिरीश सेमवाल, हिमानंद, लाखीराम, दीपक, मकान सिंह, राकेश मैथानी आज मौजूद थे।