आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन वितरण रोकने की मांग
देहरादून : जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं ने मुख्यमंत्री व विभाग से स्थिति सामान्य होने के बाद ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन वितरित करने की मांग की है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हर महीने पांच तारीख को राशन बांटा जाता है। इसके अलावा आंगनबाडी कार्यकत्र्ता कुछ लाभार्थियों के घर जाकर भी राशन पहुंचाते हैं। देहरादून जिले की बात करें तो यहां पर तकरीबन 1907 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें मानक के तहत तकरीबन 500 की आबादी पर एक केंद्र तय है। आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह संभव नहीं है।सरकार व विभागीय अधिकारियों को आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं की दिक्कतों को समझना चाहिए। उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रांतीय महामंत्री सुशीला खत्री का कहना है कि इस समय केंद्रों में राशन बांटने के लिए भीड़ एकत्र हो जाती है ऐसे में शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पाता। जिससे कोई भी व्यक्ति संक्रमण की जद में आ सकता है। इसलिए सरकार को चाहिए कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही वह राशन वितरण करने का आदेश विभाग को जारी करें।