राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज वैक्सीनेशन के लिए समान नीती की मांग की
नई टिहरी। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर वैक्सीनेशन के लिए समान नीती लागू कर प्रत्येक देश के नागरिक को मुफ्त वैक्सीनेशन की मांग की। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पर मुनाफाखोरी के लिए वैक्सीन की अलग-अलग कीमतें रखी है। जिसमें 32000 करोड़ का घोटाला कांग्रेसियों ने बताया है। हाईकमान के निर्देश पर कांग्रेसियों ने डीएम इवा श्रीवास्तव के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर वैक्सीनेशन के लिए पूरे देश में एक समान नीती रखने की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा और हिमांशू बिजल्वाण ने कहा कि राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि देश में कोविड-19 बीमारी के बचाव के लिए वैक्सीन एकमात्र उपाय है। देश के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाए। यह भी मांग की गई कि मोदी सरकार के द्वारा मुनाफाखोरी को बढ़ावा देने के लिए वैक्सीन की अलग-अलग कीमतें तय की गई हैं। जिसमें केंद्र सरकार के लिए ?150, राज्य सरकारों के लिए ?300 व निजी अस्पतालो के लिए 600 रुपये तय की है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह पंवार, चंबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल, रजाखेत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, नरेंद्र नगर ब्लाक के अध्यक्ष राजवीर सिंह भंडारी ,महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष लक्ष्मी रावत आदि शामिल रहे।