जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए भगवंत ग्लोबल विश्व विद्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य मतदान करने की अपील की।
तीन दिवसीय कार्यशाला में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों के नाम वोटर लिस्ट में चढ़ाए जाएंगे। प्रतिकुलपति पीएस राणा ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है। प्रत्येक चुनाव में हमें अपने मत का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को जाति, धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने की भी शपथ दिलवाई। इस मौके पर कुलाधिपति डा. अनिल सिंह, उप कुलाधिपति डा. आशा सिंह, डा. विभांशु सिंह, सेक्टर अधिकारी सुनील देवरानी, जितेंद्र कुमार, ललिता देवी आदि मौजूद रहे।