नैनीताल। मल्लीताल स्थित चार्टन लज क्षेत्र में 23 सितंबर को भूस्खलन के कारण गिरे भवन के धवस्तीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। लोनिवि के अवर अभियंता विवेक धर्मशक्तू ने बताया कि ध्वस्तीकरण के लिए करीब 10 से 12 मजदूर लगाए गए हैं। उन्होंने ध्वस्तीकरण के कार्य को सावधानीपूर्वक करने के लिए मजदूरों को दिशानिर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्य को पूरा होने में करीब 10 दिन का समय लगेगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षतिग्रस्त मकान को रस्सी से बांधा गया है। और मजदूरों के लिए सभी सुरक्षा उपकरणों व मानकों को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है।