भू-कानून की माँग को रैली निकाल किया धरना प्रदर्शन
देहरादून। भू-कानून की मांग को लेकर ‘भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान संस्था की ओर से गांधी पार्क के पास धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोगों ने गांधी पार्क से घंटाघर तक रैली भी निकाली। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक शंकर सागर ने सरकार से आने वाली पीढ़ी के भविष्य को देखते हुए भू-कानून लागू करने की मांग की। कहा कि प्रदेश में हिमांचल की तरह सख्त भू-कानून लागू हो जिससे देवभूमि का संस्कृति को बचाया जा सके। भू-कानून लागू करने को लेकर संस्था की ओर से जागेश्वर, बागेश्वर, चितई गोल्ज्यू, कैंची धाम, बिंसर महादेव, कालिका मंदिर, पाताल भुवनेश्वर मंदिर को ज्ञापन प्रेसित किया जाएगा। इस दौरान लोगों ने भू-कानून की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए गांधी पार्क से पलटन बाजार तक रैली निकाली। मौके पर अशोक नेगी, लक्ष्मी बिष्ट, रामेश्वरी रावत, राजेश पिटवाल, सुलोचना भट्ट, कमला धामी, शांति धामी, मुन्नी खर्कवाल, मीरा देउपा, सीता मेहता, भावना चौहान, रेखा पटवाल, शांति बिष्ट, ऊषा रावत, संध्या जोशी, मीना सामंत, ऊषा छेत्री, ईष्या रावत, पार्वती भट्ट, लक्ष्मी बोहरा, संदीप घनई,अनिल धीमान, सूरज नेगी आदि मौजूद रहे।