भोजनमाताओं ने किया जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
देहरादून। मानदेय पर शासनादेश जारी करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर भोजनमाताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कहा कि यदि इस ओर शीघ्र कार्रवाई नहीं होगी को दोबारा सड़कों पर उतरेंगी। गुरुवार को सीटू से संबद्ध उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन से जुड़ी भोजनमाताएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। यहां लंबित मांग पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी , विभागीय मंत्री अरविंद पांडे व शिक्षा सचिव को ज्ञापन भेजा। कहा कि शिक्षा मंत्री ने भोजनमाताओं का मानदेय पांच हजार करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि इस पर शीघ्र शासनादेश जारी हो, जिससे उन्हें लाभ मिल सके। सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया जाएगा। यूनियन की प्रांतीय महामंत्री मोनिका ने कहा कि यदि शासनादेश जारी नहीं किया जाता है तो 24 अगस्त को विधानसभा पर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से भी शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव से वार्ता करवाने की भी मांग उठाई। इस मौके पर अंनत आकाश, निर्लेश, सुनीता, बबिता, आरती, रजनी रावत, शकुंतला, रीना, सरिता, शुशीला, बबली, चारुल, सरिता बटला, बसंती, अनिशा आदि मौजूद रहे।