वैकल्पिक सड़क मांग को किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। जिपं सदस्यों ने पिथौरागढ़ जनपद को जोड़ने के लिए वैकल्पिक सड़क की मांग पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा जिले को जोड़ने वाली प्रमुख घाट-पिथौरागढ़ अलवेदर सड़क पर कई संवेदनशील स्थान हैं जहां आए दिन मलबा व बोल्डर गिरने से आवाजाही ठप हो जाती है। इससे सीमांत का देश के अन्य हिस्सों से संपर्क टूट जाता है, जिससे यहां की जनता को खासी दिक्कत झेलनी पड़ती है।
मंगलवार को जिपं उपाध्यक्ष कोमल मेहता के नेतृत्व में जिपं सदस्य व अन्य लोग कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा नेपाल व चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जनपद को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र घाट-पिथौरागढ़ अलवेदर सड़क है। घाट, दिल्ली बैंड, चुपकोट सहित कई संवेदनशील स्थलों पर लगातार मलबा व बोल्डर गिरने से यह सड़क आए दिन बंद हो रही है, जिससे सीमांत का देश के अन्य हिस्सों से कई दिनों तक संपर्क टूट जाता है। स्थिति यह है कि इस सड़क पर हजारों वाहन कई दिनों तक फंसे रहते हैं। इन हालातों में खाद्याह्न, रसोई गैस, ईधन सहित अन्य दैनिक जरूरत का सामान तक यहां के लोगों को मिलना मुश्किल हो जाता है। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए जिले को जोड़ने के लिए वैकल्पित सड़क का निर्माण बेहद जरूरी है, जिसके लिए गंभीरता से प्रयास होने चाहिए।