लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग के लिए किया प्रदर्शन

Spread the love

पूर्व सैनिक सहित अन्य संगठनों ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक संघर्ष समिति सहित अन्य संगठनों ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण के लिए तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। कहा कि जब तक मार्ग निर्माण कार्य धरातल पर नहीं उतरता संगठनों का आंदोलन जारी रहेगा। जनता की अनेदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बुधवार को पूर्व सैनिक व अन्य संगठन तहसील परिसर में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने मार्ग की अनदेखी पर प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत ने कहा कि स्थानीय जनता दशकों से मार्ग निर्माण की मांग उठा रही है। लेकिन, हर बार मार्ग को चुनावी मुद्दा बनाकर छोड़ दिया जाता है। कहा कि राज्य बनने के बाद प्रदेश में जितनी भी सरकारें में सत्ता में रही, उन सरकारों की संवेदनहीनता के कारण ही लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग नहीं बन पाया है। कहा कि वर्तमान में लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग का मामला कोर्ट में लंबित है। लेकिन, केंद्र व राज्य चाहें तो न्यायालय में ठोस पैरवी करवा कर स्टे को हटा सकते है। कहा कि अभी तक आंदोलन चिल्लरखाल में चल रहा था। लेकिन, अब आंदोलन को तहसील परिसर के अलावा अन्य क्षेत्रों में चलाया जाएगा, जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके। कहा कि अब लोग रोड नहीं तो वोट नहीं का भी मन बना रहे है। इस मौके पर रंजना रावत, विजय पाल मेहरा, देवेश्वरी चौहान, चंद्रा देवी, प्रवीन थापा, गणेशी देवी, गीता थापा, मनीष जोशी, ताजबर सिंह, नरेद्र सिंह, पंकज डबराल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *