हरिद्वार। ऋषिकुल मैदान में महिलाओं ने बुधवार को टिहरी विकास प्राधिकरण में तैनात एक एई के खिलाफ प्रदर्शन उसकी संपत्ति जांच कराने की मांग की। महिलाओं ने एई के पुतले का दहन भी किया। महिलाओं ने कहा कि टिहरी विकास प्राधिकरण में तैनात एई की कारगुजारियों से लोग परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एई जब एचआरडीए में तैनात था तो उस दौरान वह गरीब लोगों को छोटे भवन के निर्माण को लेकर परेशान करता था। अब टिहरी प्राधिकरण में होने पर भी अन्य लोगों से झूठी शिकायतें करवाकर परेशान कर रहा है।