शौचालय निर्माण ध्वस्त करने के विरोध में किया प्रदर्शन

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीकोट गंगानाली में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे व मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल श्रीकोट की बाउंड्रीवॉल से सटकर बनाए जा रहे शौचालय का निर्माण ध्वस्त किए जाने पर व्यापारियों और टैक्सी एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया। आगिोशित व्यापारियों व टैक्सी एसोसिएशन के सदस्यों ने शौचालय का निमाग्ण न होने पर मेडिकल कॉलेज के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
बुधवार को बेस चिकित्सालय के मुख्य गेट के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे व्यापारियों, टैक्सी चालकों और भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि श्रीकोट में करीब एक किमी. के दायरे में शौचालय नहीं है। जिस कारण व्यापारियों, टैक्सी चालकों और आम लोगों को समस्या से जूझना पड़ता है। शौचालय न होने से कई लोग खुले में शौच व यूरीन करने को मजबूर हो जाते हैं। जबकि महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी होती है। कहा कि नगर निगम की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे शौचालय का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। लेकिन मेडिकल कॉलेज की ओर से निर्माण को ध्वस्त कर कार्य को बंद करवा दिया गया है। लोगों के विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी ने आक्रोशित लोगों को समझाया कि इस संबंध में मेडिकल कॉलेज, एसडीएम व नगर निगम के साथ बैठक कर समस्या का हल निकाला जाएगा। जिसमें व्यापार सभा और टैक्सी एसोसिएशन व अन्य लोग भी शामिल रहेंगे। इस पर प्रदर्शनकारियों ने सहमति व्यक्त कर प्रदर्शन स्थगित कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में व्यापार सभा अध्यक्ष नरेश नौटियाल, त्रिभुवन राणा, राजेश्वरी रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी, सभासद विभोर बहुगुणा, त्रिलोचन थपलियाल, वासुदेव कंडारी, विभोर बहुगुणा, आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *