उत्तराखंड

अतिक्रमण चिन्हीकरण के विरोध में प्रदर्शन, पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल भी रहे मौजूद

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अतिक्रमण चिन्हीकरण के विरोध में प्रदर्शन, पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल भी रहे मौजूद——–ंसउ 01
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले की जागेश्वर विधानसभा अंतर्गत लमगड़ा में अतिक्रमण चिन्हीकरण के प्रति लोगों ने आक्रोश जताया। सैकड़ों की तादाद में लोगों ने महापंचायत की। सर्वदलीय संघर्ष समिति लमगड़ा के तत्वावधान में अतिक्रमण चिन्हीकरण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए लमगड़ा बाजार में जुलूस निकाला गया तथा एक सभा की। सभा के पश्चात उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि विगत दिनों जनभावनाओं की अनदेखी करते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा विकासखण्ड लमगड़ा के लमगड़ा, शहरफाटक, मोतियापाथर, छड़ौजा, सुवाखान, जैंती, भनोली क्षेत्र व सड़कों के किनारे, दुकानों, भवनों, सरकारी संस्थानों आदि में चिन्हीकरण का कार्य किया जा रहा है जिससे पूरे क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है। इस क्षेत्र में दुकानों के अलावा अन्य कोई रोजगार का साधन नहीं है। उन्होंने कहा कि भवन स्वामियों के द्वारा अधिकांश भवनों का निर्माण बैंक से घ्ण लेकर किया गया है। यदि भवन टूटते हैं तो वे बैंक के लोन की किश्त कहाँ से देंगे। महापंचायत सर्वदलीय संघर्ष समिति लमगड़ा के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र बुधानी ने कहा कि समस्त जनता लोक निर्माण विभाग की इस कार्यवाही का विरोध करती है तथा जनहित में इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदनध्न्यायालय तक लड़ने का कार्य करेगी। इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता एवं समिति के महामंत्री दीवान सिंह सतवाल ने कड़े शब्दों में कहा कि अब बात जनता के आशियाने टूटने और रोजी रोटी छिनने तक आ गई है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका व्यापक विरोध और आंदोलन किया जाएगा। यहाँ प्रदर्शन में इन्द्र सिंह, गोविंद सिंह, मनोज बजेठा, कैलाश चंद्र बजेठा, शिवराज सिंह, भगवत सिंह, केशव आर्य, लक्ष्मी दत्त, दयाकिशन, शेखर सिंह, हिमांशु शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!