लाइव स्टॉक एक्सपोर्ट प्रस्ताव के विरोध में किया प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल : गो सेवा संवद्र्धन समिति ने शनिवार को स्थानीय गोला पार्क में जीवित पशु व्यापार लाइव स्टॉक एक्सपोर्ट प्रस्ताव के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत से मांस के लिए जीवित पशुओं को विदेशों को निर्यात किए जाने पर भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
इस मौके पर पशु प्रमियों ने कहा कि ब्रिटिश समय में ये कानून प्रस्तावित था। 2001 में एक खास प्रस्ताव लाकर इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन अब पुन: 2023 में इसको दोबारा से लागू करने का प्रस्ताव लाया जा रहा है। जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे किसी भी तरह से पास नहीं होना दिया जाएगा। धरने में समिति के कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश नौटियाल, मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल, हरीश भारद्वाज, दीक्षांत सेमवाल, सूरज, शुभम, अजय कुकरेती, स्कंद पुरी, कलम सिंह, आंचल रावत, अर्जिता पंत, खुशबू रावत, वंदना गुसाई आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)