हल्द्वानी। हल्द्वानी में पेपर लीक प्रकरण में युवाओं ने रविवार को अनोखे अंदाज में विरोध जताया। युवाओं ने प्रतीकात्मक भैंस के बैनर के आगे काफी देर तक बीन बजाई। युवाओं ने कहा कि उन्हें सीबीआई जांच से कम कुछ मंजूर नहीं है। रविवार को लगातार चौथे दिन तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में युवाओं का सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहा। आमरण अनशन पर बैठे स्वाभिमान मोर्चा के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कोरंगा के स्वास्थ्य में गिरावट आ गई। डॉक्टरों की टीम ने यहां पहुंचकर उनका चेकअप किया और वजन मापा। कोरंगा ने कहा कि इस लड़ाई में अगर उनकी जान भी चली गई तो वह पीछे नहीं हटेंगे। वंदे मातरम ग्रुप के शैलेंद्र सिंह दानू ने कहा कि सरकार सड़कों पर बैठे युवाओं की आवाज को नहीं सुन पा रही है, जिस कारण आज भैंस के आगे बीन बजानी पड़ी। ताकि सिस्टम हिले और उनकी आवाज महकमा सुने। ‘सर, आप हमारी मांगे पूरी कर दो, हम धरना समाप्त कर देंगे रविवार दोपहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धरनास्थल पर आमरण अनशन पर बैठे भूपेंद्र कोरंगा से फोन पर बातचीत की। सीएम ने उनका हालचाल पूछा और स्वास्थ्य का ख्याल रखने को कहा। सीएम ने युवाओं ने अनुरोध किया कि वह आंदोलन समाप्त करें। सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है। लेकिन कोरंगा अपनी बात पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि सर आप तीन चार मांगों को पूरा कर दीजिए, हम आंदोलन समाप्त कर देंगे।