श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विवि में नवनिर्वाचित छात्रसंघ उपाध्यक्ष शिवांक नौटियाल के नेतृत्व में रविवार को बिड़ला परिसर मुख्य द्वार पर यूकेएसएसएससी पेपर लीक के खिलाफ आइसा छात्र संगठन से जुड़े छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।छात्रसंघ उपाध्यक्ष शिवांक नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे खिलवाड़ के खिलाफ जल्द ही श्रीनगर में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने लद्दाख में गिरफ्तार किए गए सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग भी की। कहा कि सोनम वांगचुक लद्दाख में जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ रहे हैं। उत्तराखंड में भी इन्हीं सवालों की लड़ाई है। कहा कि सभी लोग एकजुटता के साथ लद्दाख की जनता के समर्थन करते हैं।मौके पर पूर्व छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका खत्री, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रॉबिन असवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली, अतुल सती, आशुतोष नेगी, युवराज, प्रिंस वर्मा, तुषार नेगी, हिमांशी नौटियाल आदि मौजूद रहे।