चमोली : गोपेश्वर में शनिवार को हिंसक वन्यजीवों के लगातार हमलों से नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों, महिलाओं, वन सरपंच संगठन के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की कि वन्यजीव हमलों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि वन्य प्राणियों के हमले में किसी व्यक्ति की मौत होने पर मृतक आश्रितों को 35 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने बताया कि कई बार वन अधिकारियों से समाधान के लिए गुहार लगाई गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। चमोली जिले के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रदर्शन में शामिल हुए। वन सरपंच संगठन के कैलाश खंडूरी ने कहा कि वन पंचायतों और सरपंचों की समस्याओं पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि वन्यजीव हमलों पर रोक और मुआवजे की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। (एजेंसी)