क्षेत्रीय लोगों ने शासन-प्रशासन से की जल्द मार्ग निर्माण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्रीय लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जल्द लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग उठाई। कहा कि लगातार आश्वासन के बाद भी अब तक मोटर मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है। यदि जल्द मार्ग निर्माण की सुध नहीं ली गई तो लोग आंदोलन को मजबूर होंगे।
शनिवार को पूर्व सैनिकों सहित अन्य सामाजिक संगठनों व स्थानीय लोगों ने चिल्लरखाल के समीप प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि हर चुनाव में आश्वासन के बाद भी अब तक मोटर मार्ग निर्माण की सुध नहीं ली गई है। जबकि, क्षेत्रीय जनता दशकों से लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग उठा रही है। लेकिन, अब तक इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया। बताया कि यदि लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण होता है तो इससे क्षेत्र का बेहतर विकास होगा। साथ ही गढ़वाल के लोगों को राजधानी देहरादून व हरिद्वार जाने के लिए भी एक सुलभ सड़क मिलेगी। कहा कि मार्ग निर्माण के बाद सिस्टम पर कोटद्वार शहर का व्यापार भी रफ्तार पड़ेगा। कहीं न कहीं मार्ग निर्माण से कोटद्वार के युवाओं के लिए स्वरोजगार के भी दरवाजे खुलेंगे। इस मौके पर प्रवीन थापा, पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत, मयंक कोठारी, आरपी पंत, सुनीता देवी, रीना देवी आदि मौजूद रहे।