शासकीय अधिवक्ता को हटाने की मांग, किया प्रदर्शन
न्यायालय में आरोपितों की पेशी के दौरान कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार की ओर से पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक (शासकीय अधिवक्ता) को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस व अन्य लोगों ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। कहा कि शासकीय अधिवक्ता मामले को लापरवाही कर रहे हैं।
शुक्रवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान अंकिता के पिता भी शासकीय अधिवक्ता को हटाने की मांग को लेकर न्यायालय में पहुंचे हुए थे। इस दौरान काग्रेस ने पीड़िता के पिता को अपना समर्थन देते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश परिसर के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक (शासकीय अधिवक्ता) को हटाने के लिए पीड़ित के पिता लगातार आवाज उठा रहे हैं। बावजूद सरकार लापरवाह बनी हुई है। अंकिता के पिता ने भी शासकीय अधिवक्ता को हटाने के लिए न्यायालय में पत्र दिया। इस मौके पर कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल, बलवीर सिंह रावत, प्रवेश रावत, रूपेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।