वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग, किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समान पद, समान वेतन में आई विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि पूर्व सैनिक लगातार समस्या को उठा रहे हैं। लेकिन, अब तक इनके निराकरण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे पूर्व सैनिक व सैनिक परिवारों में आक्रोश बना हुआ है।
सोमवार को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और वीर नारियां तहसील में एकत्रित हुई। तहसील में धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने समान पद के लिए समान वेतन का निर्धारण तो किया, लेकिन वेतन निर्धारण करते समय कई विसंगतियां पैदा हो गई है, जिसके कारण लाखों की संख्या में पूर्व सैनिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पूर्व सैनिक वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए कई सालों से आंदोलन कर रहे है, लेकिन केंद्र सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। उन्होंने वेतन विसंगतियों के समाधान के लिए तीन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की कमेटी का गठन किए जाने की मांग की है। कमेटी के माध्यम से वेतन विसंगतियों को दूर किया जा सकता है। पूर्व सैनिकों ने अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ धोखा बताया। कहा कि देश का युवा अग्निपथ योजना में बदलाव चाहता है, जिसकी समीक्षा करना जरूरी है, ताकि देश की रक्षा में तैनात अग्निवीरों को योजना का लाभ मिल सके। साथ ही सेना का मनोबल भी बना रहे। इस मौके पर मदन सिंह नेगी, मेहरवान सिंह चौहान, ठाकुर सिंह गुसांई, सुभाष कुकरेती, देवेंद्र रावत, अनुसुया प्रसाद, गोपाल सिंह नेगी, मोहन सिंह नेगी, चंदन सिंह, विजेश्वरी झिंकवाण, गायत्री देवी, नंदा देवी, रेखा केष्टवाल मौजूद रहे।