मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
बागेश्वर। बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त भूमि का मुआवजा नहीं दिए जाने पर खुल्दौड़ी के ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणों ने अपनी एकत्रसूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। खुल्दौड़ी के ग्रामीण सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके गांव में खड़िया की लीज स्वीकृत है, लेकिन लीज धारक ने किसानों को मुआवजा आज तक नहीं दिया है। बारिश के दिनों में उनकी कृषि योग्य भूमि भी बर्बाद हो गई है। इस बात की शिकायत उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में की। इसके बाद खनन विभाग व तहसीलदार ने जांच की। खनन कार्य पर रोक लगाई थी, लेकिन रोक के बावजूद यहां धड़ल्ले से खनन हो रहा है, लेकिन उनका भुगतान आज तक नहीं हुआ है। उन्होंने खनन कार्य का पूरा भुगतान कराने तथा क्षतिग्रस्त भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग की। साथ ही उनकी भूमि को कृषि योग्य बनाकर खनन कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। मांग करने वालों में रेश सिंह मेहता, गोकुल सिंह मेहता, ललित सिंह मेहता, कैलाश सिंह मेहता तथा चंचल सिंह मेहता आदि शामिल हैं।