सर्विस रोड बनवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
रुद्रपुर। किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में ग्रामीणों और ग्राम पंचायत सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर एडीएम जयभारत सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बिन्दुखेड़ा, रायपुर, छतरपुर, सिडकुल, बिन्दुखेड़ा और जयनगर को जाने वाली सड़कों में सर्विस रोड बनवाने की मांग की। बुधवार को ग्रामीणों ने एडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि एनएच 87 सिडकुल नैनीताल रोड से एनएच-74 काशीपुर रोड हाईवे को जोड़ने और रिंग रोड की नपाई का कार्य प्रगाति पर है, लेकिन सड़कों की जर्जर हालात को देखते हुए सड़कों का निर्माण और मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है। इससे आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगों, राइस मिलों और सिडकुल के गोदाम के अलावा 40 से 50 ग्राम सभा के लोगों का आवागमन इन्हीं सड़कों से रहता है। पूर्व में ही सीएम पोर्टल और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र दिया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर एडीएम ने ग्रामीणों को उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द सड़कों में सर्विस रोड बनवाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान ग्राम प्रधान कावल सिंह, पूजा वर्मा, निर्मिला सिंह, हरीश, रंजीत कौर, सुनीता, जसविंदर कौर, गुरबाज सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।