मूनाकोट में महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन
पिथौरागढ़। मूनाकोट में महाविद्यालय खोलने की मांग लेकर जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। विभिन्न संगठनों ने डीएम को ज्ञापन देकर शासन स्तर से कार्रवाई की मांग की। कहा कि अगर मूनाकोट में जल्द महाविद्यालय की मांग पर कार्रवाई नहीं होती है तो 23 जुलाई से वे मूनाकोट ब्लॉक में क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। शनिवार को मूनाकोट में महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान व स्थानीय लोगों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि मूनाकोट में महाविद्यालय खुलना क्षेत्रहित में जरूरी है। महाविद्यालय के संचालन के लिए कक्षाकक्ष और भवन उपलब्ध हैं। राजस्व विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पूर्व में भूमि का भी चयन किया। कहा कि महाविद्यालय की परिधि में 15 से अधिक इंटर कॉलेज हैं। जिसका लाभ पीपलकोट, गौड़ीहाट, भटेड़ी, झूलाघाट, मायालेख, डुंगराकोट, कमलेश्वर, क्वीतड़, कुम्डार, कुसौली, वड्डा, मड़मानले, दोबांस, भड़कटिया सहित अन्य क्षेत्रों के युवाओं को मिलेगा। ग्राम प्रधान दिवाकर जोशी ने कहा कि ग्राम पंचायत मूनाकोट में प्रस्तावित महाविद्यालय को अन्यत्र स्थापित करने की सूचना मिली है। मूनाकोट और विण विकासखंड के आधे हिस्से का केंद्र मूनाकोट है। कमलेश धारियाल ने बताया कि महाविद्यालय की मांग पर कोई कार्रवाई न होने की स्थिति में 23 जुलाई से क्रमिक अनशन प्रारंभ किया जाएगा।
ये रहे शामिल: योगेश चंद, शंकर खड़ायत, ललित चंद, मदन चंद, शंकर दत्त जोशी, विक्रम चंद, इंदु चंद, जनक चंद, शिवराज चंद, राम सिंह, धनी चंद, रमेश चंद, दिनेश राम, टेक बहादुर खड़ायत, प्रेम चंद, राम सिंह, जगदीश चंद, उमेश सिंह, पूरन सिंह, गणेश चंद, पुष्कर सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, प्रकाश चंद, हरीश चंद, सूरज चंद, कैलाश चंद,भूपाल सिंह बिष्ट, जीवन चंद।