मोथरोवाला सड़क पर डामरीकरण के लिए प्रदर्शन

Spread the love

देहरादून। मोथरोवाला रोड पर मरम्मत नहीं होने से लोगों के आक्रोश है। अजबपुर के लोगों ने गुरुवार को सांकेतिक पदयात्रा निकालकर मोथरोवाला रोड पर प्रदर्शन किया। एक सप्ताह में सड़क पर डामरीकरण का काम नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। आक्रोशित लोगों ने कहा कि मोथरोवाला रोड को सीवर लाइन की मरम्मत के लिए आठ महीने पहले खोद दिया था। जिस कारण इस सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। सरकारी विभागों में आपसी समन्वय नहीं है, बार-बार सड़कों खोदा जा रहा है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। सड़कों पर हादसे हो रहे हैं, दोपहिया वाहन चालक लगातार चोटिल हो रहे हैं। विभागों से शिकायत करने पर एक दूसरे की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सड़क के जिस हिस्से में खुदाई की गई, उसे भरकर डामरीकरण नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की रहेगी। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व पार्षद भूपेंद्र फरासी, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सह सचिव ललित थपलियाल, अनिल उनियाल, संजय उनियाल, जोहेब अहमद, अनिरुद्ध डोबरियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *