गैरसैंण में सड़क सुधारीकरण को लेकर प्रदर्शन
चमोली। कारगिल शहीद रणजीत सिंह बिष्ट आगरचट्टी-रामड़ा-कोयलख लिंकमोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं सड़क को कारगिल शहीद रणजीत सिंह बिष्ट के गांव वासीसेम तक पहुंचाने की मांग को लेकर लोगों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव किया। लखेड़ी, बोखनारा, कोयलख, बामनग्वाड़, जिनगोड़ एवं रामडातल्ला के ग्रामीणों ने नगर में सरकार, विधायक एवं लोनिवि के खिलाफ नारे लगाये तथा तहसील के माध्यम से सूबे के सीएम को ज्ञापन भेजा। तय कार्यक्रम के अनुसार दर्जनों ग्रामीणों ने बारिश के बावजूद आगरचट्टी से कोयलख तक सड़क सुधारीकरण तथा कारगिल शहीद के गांव लखेड़ी लग्गा वासीसेम तक सड़क निर्माण की मांग करते हुये विभाग पर हठधर्मिता को आरोप लगाया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान प्रताप सिंह ने दो दिन के भीतर विभाग द्वारा सकारात्मक निर्णय न लेने पर आगामी शनिवार से बोखनारा में आमरण अनशन प्रारंभ करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी। प्रधान रेवती बिष्ट ने कहा कि किसी भी आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने के लिए महिलाएं आवश्यक है जो कि तसदीक कर रहा है। धरना प्रर्दशन एवं ज्ञापन देने वालों में प्रधान कोयलख मुकेश कंडारी, प्रधान जिनगोड़ प्रकाश रावत, प्रधान लखेड़ी विक्रम लाल, प्रधान संघ प्रदेश सचिव गोवर्धन बरमोला, पूर्व प्रधान महावीर बिष्ट, अब्बल सिंह, हयात सिंह, महेशी, रेवती, पदमा, रीना, कविता, समा, सीता, देवकी, सावित्री, दीपा, पार्वती, शकुंतला, मनेथी आदि दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं महिलाएं थी।