शिक्षकों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन
चमोली। राजकीय प्राथमिक विद्यालय दोगड़ी कांडई में शिक्षकों की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गोपेश्वर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर शिक्षकों की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय दोगड़ी कांडई में शिक्षकों की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर विद्यालय में शिक्षकों की शीघ्र तैनाती की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों का कहना है कि विगत तीन साल से विद्यालय में एक ही अध्यापक के भरोसे पठन पाठन का कार्य चल रहा है। कहा कि विद्यालय में 35 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। कहा कि एक शिक्षक के भरोसे पूरा विद्यालय चल रहा है जिससे बच्चों के पठन पाठन पर खासा प्रभाव पड़ रहा है। बताया कि विगत तीन सालों से ग्रामीण विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर कई बार विभाग के चक्कर व पत्राचार भी किया गया ,मगर अभी तक शिक्षकों की तैनाती न होने से अब ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र विद्यालय में अन्य शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे , जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस अवसर पर प्रमिला ,नीलम , आरती,विनीता , ममता ,संतोषी , प्रकाश , देवेंद्र सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।