प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौखाल के उच्चीकरण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा ब्लॉक के पौखाल बाजार में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौखाल के उच्चीकरण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
इस मौके पर विकास तोमर ने कहा कि जनहित में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण किया जाना जरूरी है। अस्पताल में एक्सरे, खून की जांच, अल्ट्रासाउंड, आंखों की जांच आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। यूकेडी जिलाध्यक्ष कोटद्वार मुकेश बड़थ्वाल ने कहा कि पहाड़ों में जर्जर स्वास्थ व्यवस्था के कारण बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को गंभीर समस्याओं के लिए कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में जाना पड़ता है और मेजर प्रॉब्लम होने पर वहां से भी रैफर कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पौखाल बाजार में पार्किंग और सार्वजनिक शौचालय, गौशाला की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में पीतांबर दत्त तोमर, राम प्रसाद डोबरियाल, बलबीर सिंह, आनंदमणि, शकील अहमद, प्रदीप असवाल, सुरेश, सोम डबराल, बब्बू, चंडी प्रसाद, कमला देवी, परमेश्वरी देवी, सीमा देवी, चंद्रकला देवी, दिक्कू देवी, मेघा देवी, लक्ष्मी देवी, पुष्पा देवी, हिमानी देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *