जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : पयर्टन नगरी लैंसडौन में छावनी हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने कैंट हटाओ लैंसडौन बचाओ के नारे भी लगाये। इस मौके पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
सोमवार को हिंदू पंचायती धर्मशाला समिति के बैनर तले छावनी हटाने की मांग को लेकर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। जुलूस सदर बाजार से होते हुए तहसील परिसर पहुंचा। इस दौरान हिंदू पंचायत धर्मशाला के अध्यक्ष दिनेर्श ंसह रावत ने कहा कि कैंट प्रशासन द्वारा लीज में बढ़ोतरी की गई है। सन् 1932 में धर्मशाला की लीज 7 हजार वार्षिक रेट में थी, जिसे बढ़ाकर तीन लाख से अधिक किया गया है। छावनी नगरी में जिन लोगों के मकान लीज पर हैं, उनमें भी लीज में बहुत अधिक बढ़ोतरी की गई है। जिससे कि स्थानीय निवासी पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने छावनियों को स्थानीय निकाय में शामिल करने की मांग की। जिससे कि कैंट के जटिल नियमों से छावनी वासियों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सैनिक सुविधा परिसर की स्थापना के बाद से सदर बाजार में सैनिकों का आवागमन न बराबर हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन हो गया है। सदर बाजार लैंसडाउन में काम की कमी के कारण पलायन हो रहा है और लीज में बढ़ोतरी होने से स्थानीय छावनी वासियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। इसका असर उनकी आर्थिक स्थिति पर पढ़ रहा है।