पुरानी पेंशन बहाली की मांग को दस अगस्त को दिल्ली में प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 10 अगस्त को दिल्ली में प्रदर्शन करेगा। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत ने बताया कि केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था की जगह नई पेंशन योजना यानी एनपीएस लागू कर दी है। यह पेंशन व्यवस्था केंद्र सरकार के सशस्त्र सुरक्षा बल को छोड़ कर सभी कर्मचारियों पर लागू की गई। बाद में इस पेंशन योजना को पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी राज्यों ने लागू कर दिया था। कहा कि नई पेंशन योजना से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। कहा कि आम चुनावों के मद्देनजर केंद्र सरकार को भी इस मुद्दे पर ध्यान देने को विवश होना पड़ा है। कहा कि कर्मचारियों की पेंशन की समस्या का संतोषजनक समाधान जरूरी है। सालों से चली आ रही पुरानी पेंशन योजना एक कल्याणकारी सरकार की सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी योजना थी।