अवैध निर्माण पर एमडीडीए के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन
ऋषिकेश। नगर क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई न करने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एमडीडीए के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। प्रभावी कार्रवाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। गुरुवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एमडीडीए के खिलाफ प्रदर्शन किया। युकां के विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध निर्माणों की शिकायत के बावजूद एमडीडीए के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। प्रदेश महासचिव इमरान सैफी ने कहा कि नगर क्षेत्र में धड़ल्ले से बगैर नक्शा पास करवाए और नियमों के बहुमंजिला भवन बनवाए जा रहे हैं। ऐसे में भूकंप आने पर आमजन को जानमाल का खतरा बढ़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम स्मृता परमार के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शनकारियों में छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, सचिव माधवेंद्र मिश्र, मानव रावत, गौरव जोशी, विकास, अभिनव जुगरान, हिमांशु कश्यप, कार्तिक, आशीष, राहुल, अभिषेक, आर्यन, सुजल, संदीप कुमार, वैभव शुक्ला, राहुल रावत, विकास नेगी, कार्तिक कुमार, आशुतोष, रोनित, हर्ष, अभिषेक जखमोला, गौरव कौशिक, विजेंद्र, जगत, देवेंद्र, रूपेश, भगवान, प्रभाकर, जयेश, विजय बडोनी शूरवीर, रमन, मोहित कुमार, रोहित, केशव, महेंद्र, अमित नेगी, अभिनव कुकरेती, मयंक, आनन्द, वीरेंद्र, राजेश, लोकेश, अमन, अतुल, अंकुश, शादेव, अंकित, सौरभ, विकेश, निशांत, वाशिम, अर्पित, आदि शामिल रहे।