चम्पावत में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
चम्पावत। चम्पावत के अधिवक्ताओं ने उप्र और उत्तराखंड पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्श किया। उन्होंने डीएम नवनीत पांडेय के जरिए सीएम को ज्ञापन भेज उत्पीड़न करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। चम्पावत में शुक्रवार को बार संघ अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। अध्यक्ष ने बताया कि उप्र के हापुड़ और उत्तराखंड के काशीपुर में पुलिस अधिवक्ताओं को उत्पीड़न कर कर रही है। उन्होंने सीएम धामी को ज्ञापन भेज आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और अधिवक्ताओं का बीमा करने के लिए हर वर्ष 15 करोड़ रुपये का प्रावधान करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में शंभू दत्त ओझा, गिरीश उप्रेती, सुरेश जोशी, हेम जोशी, आरएस रैंसवाल, गिरीश राय, मनीषा उप्रेती, मनोज राय, मदन सिंह अधिकारी, गौरी शंकर उप्रेती, हरीश उप्रेती, पवन ज्योति मनराल, अमित गड़कोटी, शंकर पांडेय, गिरीश राय, मृदुल मौनी मदन अधिकारी, भाष्कर मुरारी, रमेश चंद्र उप्रेती, मनोज राय, सुनील खर्कवाल, आशीष मुरारी, नरेश ढेक, गौरी शंकर उप्रेती, हरीश उप्रेती, आशीष मुरारी, यतीश जोशी, कविता राय, बबीता राय, राजेश पांडेय आदि शामिल रहे।