अगस्त्यमुनि में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूर्व में की गई विभिन्न मांगों पर कार्रवाई न होने को लेकर प्रदर्शन किया गया। कहा कि यदि शीघ्र समस्याएं हल न हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार को महाविद्यालय की अनेक समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा प्राचार्य के सम्मुख विरोध प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्य रुप से महाविद्यालय में शौचालय, पानी की समस्याएं बनी है। जबकि शासन द्वारा निर्देशित आदेश पर महाविद्यालय के सुस्त रवैए को लेकर भी आक्रोश जताया गया। आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय में विभिन्न विषयों को लेकर होने वाली नियुक्तियों में की गई देरी और महाविद्यालय में प्रस्तावित 2019 से एनसीसी खुलवाना, महाविद्यालय में फर्नीचर और प्राचार्य के तानाशाही रवैए पर भी छात्रों ने आक्रोश व्यक्त किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कलेज इकाई मंत्री और छात्र संघ के प्रत्याशी गौरव भट्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिला संयोजक रोहित चौहान, नगर मंत्री हरीश सिंह आदि छात्रों ने बताया कि यदि एक हफ्ते में मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो छात्र अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।