लोहाघाट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी
लोहाघाट। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बाराकोट में मानेदय आदि की मांग पर 23 वें दिन भी कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।मंगलवार को तहसील परिसर बाराकोट पर ब्लक अध्यक्ष दमयंती वर्मा और उपाध्यक्ष अनीता देवी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते सरकार से 18 हजार रुपये मानदेय देने, सीनियरटी के हिसाब से मानदेय बढ़ाने, सेवानिवृत होने के बाद दो लाख रुपये देने, बेहतर गुणवत्ता का फोन, रिचार्ज, टेक होम राशन के ढुलान का भुगतान करने आदि की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर प्रेमा बोहरा, परमेश्वरी देवी, मंजू जोशी, रेखा जोशी, सरोज जोशी, उषा बोहरा, जानकी जोशी, हेमा वर्मा,आशा देवी, हेमा जोशी, विमला देवी, तुलसी देवी आदि मौजूद रहीं।