नशा माफिया के खिलाफ क्षेत्रवासियों का प्रदर्शन
ऋषिकेश। समाजसेवियों ने नशा माफिया के खिलाफ हल्ला बोला है। वे क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे नशे के व्यापार को लेकर नाराज हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर नशा कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। रविवार को चंद्र नगर सोसायटी के सदस्यों ने त्रिवेणी घाट चौक पर नशा कारोबारियों का पुतला दहन किया। गंगा सेवा रक्षा दल के अध्यक्ष पंडित नरेंद्र शर्मा ने कहा कि तीर्थनगरी में नशे का व्यापार तेजी से फल फूल रहा है। उन्होंने कहा कि बीते मंगलवार की शाम को परशुराम चौक पर एक युवक को खोखो में अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने उस युवक को कोतवाली पुलिस को सौंपा। लेकिन थोड़ी देर बाद ही नशा माफिया पकड़ी गई शराब को कोतवाली से उठा कर ले गए। कोतवाली परिसर में ही सामाजिक कार्यकर्ताओं को नशा माफिया द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। जिससे पता चलता है कि नशा माफिया को पुलिस प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। नशा माफिया के खिलाफ शीघ्र घर-घर जाकर जनसंपर्क कर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। चंद्र नगर सोसायटी की अध्यक्ष रेखा राणा ने कहा कि शीघ्र अवैध नशे की बिक्री नहीं रुकी तो नगर एवं चौकी प्रभारियों के खिलाफ न्यायालय में केस दर्ज किया जाएगा। इस मौके पर आरजेपी अध्यक्ष सुरेंद्र नेगी, मोहन भंडारी, संजय सिल्सवाल, रंजीत यादव, हर्ष गावरी, मनोज बिजल्वाण, विपिन, रवि, पुनीत कलरा, संतोष, अमर, हरिओम, राहुल, अजय, सुबोध, दीपक, रवि चौरसिया आदि उपस्थित रहे।