पुल एप्रोच डामरीकरण को किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिकायत के बाद भी गाड़ीघाट पुल की एप्रोच का डामरीकरण नहीं होने पर संयुक्त समाज सेवी संगठन ने रोष व्यक्त किया है। सदस्यों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जल्द एप्रोच मरम्मत की मांग उठाई।
शनिवार को संगठन के सदस्य गाड़ीघाट पुल के समीप एकत्रित हुए। संगठन के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, सचिव महानंद ध्यानी ने कहा कि गाड़ीघाट के पुल की एप्रोच रोड आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी। आपदा के कई माह बीत जाने के बाद भी एप्रोच रोड की मरम्मत नहीं करवाई गई, जिससे क्षेत्रवासियों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में शिकायत के बाद भी अधिकारी-कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं। दोपहिया वाहन चालकों को हर समय दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। इस मौके पर रतन सिंह नेगी, प्रदीन बलूनी, जय प्रकाश डंगवाल, हरेंद्र रौतेला, कैलाश कक्तवान, बाचस्पति बहुखंडी, सतीश नेगी, कुलवंत पुंडीर, पपेंद्र सिंह, नंदन सिंह आदि मौजूद रहे।