चमोली। भर्ती घोटाले और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने जुलूस निकाल कर यूकेएसएसएससी और सरकार का पुतला फूंका। मंगलवार को नगर अध्यक्ष योग्रेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से मंदिर मार्ग तक जुलूस प्रदर्शन निकालकर मुख्य तिराहे पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में पेपर लीक मामले ने सभी परीक्षाओं को संदेह के घेरे में डाल दिया है। भाजपा सरकार के शासन काल में मेहनत, योग्यता और ईमानदारी से परीक्षा देकर सरकारी नौकरी की आस लगाए युवाओं में धोखा हो रहा है। सरकार का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कहा अग्निवीर भर्ती योजना से भी सेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं को निराशा हाथ लगी हैं। पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है और नेता और भाजपा के लोग रिश्तेदार और चहेतों को नौकरियां रेवड़ियों की तरह बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग और आमजन को प्रदेश सरकार की जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं है। इस मौके पर जिला प्रवक्ता विकास जुगरान, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, सूर्य प्रकाश पुरोहित, रैजा चौधरी, गोविंद सजवाण, ओम प्रकाश नेगी प्रदेश सचिव संदीप झिंक्वाण, विपिन फर्स्वाण आदि मौजूद थे।