अनुबंधित बसों को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन
हल्द्वानी)। अनुबंधित बसों का बेड़ा लगातार बढ़ाए जाने से रोडवेज कर्मचारियों में रोष है। रविवार को उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने डिपो में सांकेतिक प्रदर्शन कर विरोध जताया। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन काठगोदाम डिपो की मासिक बैठक रविवार को डिपो कार्यालय में हुई। वक्ताओं ने कहा कि निगम प्रबंधन ने अभी तक बसों का बेड़ा नहीं बढ़ाया है। इसके इतर अनुबंधित बसें लगातार बढ़ाई जा रही हैं। कहा कि अनुबंधित बसें निगम को धीरे-धीरे दीमक की तरह खत्म कर रही हैं। कहा कि विभागीय बसों का बेड़ा जल्द बढ़ाया जाए। समय संचालन कक्ष में हो रहे भेदभाव को खत्म किया जाए। वक्ताओं ने मांग उठाई कि मार्ग में ब्रेक डाउन होने का रिकर्ड डिपो में रखा जाए। साथ ही लंबे रूट की बसों की तकनीकी खामियां दूर करने, कर्मचारियों को ईएसआई कार्ड और गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने, अन्य डिपो की तरह काठगोदाम डिपो में परिचालकों के बैग मार्ग से आने के बाद जमा कराने, अनुबंधित बसों में एक ही चालक से डबल ड्यूटी न कराए जाने, 1900 से 2400 ग्रेड पे को पूर्व की तरह बहाल करने, डिपो परिसर में साफ- सफाई की उचित व्यवस्था आदि की मांग भी उठाई गई। यहां शाखा अध्यक्ष मनोज भट्ट, शाखा मंत्री कमल धामा, प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, प्रदीप शर्मा, आंनद बिष्ट, किशोरी लाल, कैलाश कांडपाल, वाईपी काम्टे, सदीप बिष्ट, सोना राम, अब्दुल हई, सचिन कुमार, जसवीर पाल सिंह, सतीश गुप्ता, जाहिद अंसारी, हरपाल सिंह, सुरेंद्र राणा, ओमपाल, राकेश शर्मा, जितेंद्र आर्या, रंजीत कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।