रुद्रपुर। किसानों ने समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। किसानों ने पांच सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रदेश अध्यक्ष गुरसेवक सिंह महार के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। साथ ही पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम उदयराज सिंह को सौंपा। किसानों ने कहा कि आगामी धान खरीद के लिए निर्धारित समय से सरकारी क्रय केंद्रों का आवंटन कर धान खरीद चालू कराई जाए। कच्चा आढ़ती के माध्यम से की जाने वाली धान खरीद को निष्पक्ष से कराने तथा इस वर्ष गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये करने की मांग की। किसानों ने कहा कि वर्ग एक ख व वर्ग-4 की भूमि की विनियमितीकरण की कार्रवाई तथा बाजपुर के 20 गांव की लीज की भूमि के संबंध में चल रही कार्रवाई को समाप्त कर प्रभावित किसानों को भूमि का मालिकाना हक दिया जाए। यहां बलविंदर सिंह, विक्रमजीत सिंह, जसविंदर सिंह, सतनाम सिंह, इंद्रजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, दिलबाग सिंह, सुखवंत सिंह आदि मौजूद रहे।