विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ का प्रदर्शन
रुद्रपुर)। राजकीय शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। लंबित मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान हुई सभा में मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह मर्तोलिया ने कहा कि शिक्षक लंबे समय से पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत हैं, लेकिन शासन स्तर से इस पर कार्यवाही न होना दुख की बात है। उन्होंने शासन से तत्काल शिक्षकों की सभी मांगों को पूरा करने की मांग की है। राजकीय शिक्षक संघ ने तदर्थ शिक्षकों को पूरी पेंशन और ग्रेच्युटी का लाभ देने, प्रधानाचार्य पद पर शत प्रतिशत प्रमोशन करने, शारीरिक शिक्षा, कला, वाणिज्य, संगीत, षि को हाईस्कूल स्तर पर फिर से मुख्य विषय के रूप में शामिल करने, स्थानांतरण की प्रक्रिया को समय से पूरा करने, एसीपी का लाभ अनुमन्य कराने समेत 35 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की है। प्रदर्शन में राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिलामंत्री राज कुमुद पाठक, छत्रपाल सिंह, नीरज चौहान, जानकी अधिकारी, ममता शर्मा, जमुना पटवाल, अनंत चौहान, ष्ण मोहन तिवारी, विकास पांडेय, मनोज गुणवंत, शर्मेंद कुमार शर्मा, गिरीश शर्मा, ममता शर्मा, भरत सिंह, राकेश यादव, कौशल चौधरी, ष्ण मोहन तिवारी, शर्मेंद कुमार सिंह, गोकुल कापड़ी, आनंद भट्ट, देवकीनंदन भट्ट, कमल सक्सेना आदि शामिल रहे।