मांगों को लेकर गल्ला विक्रेताओं का खाद्यान्न गोदाम में प्रदर्शन
अल्मोड़ा। मानदेय सहित विभिन्न मांगें लंबित रहने से सस्ता गल्ला विक्रेताओं में आक्रोश व्याप्त है। मांगों को लेकर शुक्रवार को गल्ला विक्रेताओं ने नगर के मालरोड स्थित राजकीय खाद्यान्न गोदाम में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। मांगें जल्द पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। सौनी और जालली गोदामों में भी धरना-प्रदर्शन किया गया। मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेता लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। इधर, शुक्रवार को गुस्साए गल्ला विक्रेता मालरोड स्थित खाद्यान्न गोदाम में जुटे और सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। गल्ला विक्रेताओं के लिए मानदेय लागू किए जाने, पुराने बिलों का भुगतान, दुकान किराया, इंटरनेट खर्च का भुगतान आदि का अविलंब निस्तारण की मांग उठाई गई। लंबे समय से सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों की लंबे समय से अनदेखी पर आक्रोश प्रकट करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई। रानीखेत के अलावा सौनी और जालली गोदामों में भी गल्ला विक्रेताओं ने धरना -प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन में राजेंद्र सिंह मेहरा, जयमल सिंह, राजेंद्र सिंह बिष्ट, संजय सिंह, बालम सिंह, प्रेम नाथ गोस्वामी, नवीन पंत, भीम सिंह, ललित सिंह, सदानंद सहित तमाम गल्ला विक्रेता मौजूद रहे।