बारिश के बीच अतिथि शिक्षकों का निदेशालय पर प्रदर्शन

Spread the love

देहरादून। नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनाने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया। बारिश के बीच निदेशालय में डटे अतिथि शिक्षकों ने कहा कि स्थायी शिक्षकों की नई नियुक्ति और पोस्टिंग की वजह से अतिथि शिक्षकों को हटाया जा रहा है। हटाए गए अतिथि शिक्षकों के दूसरे स्कूलों में समायोजन के आदेश के बावजूद कार्यवाही नहीं हो रही। यदि सरकार ने जल्द उचित कार्यवाही न की तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। अतिथि शिक्षक राजेश धामी, विवेक कोठियाल ने कहा कि अतिथि शिक्षक वर्षों से प्रदेश के दूरदराज दुर्गम क्षेत्र में शैक्षिक सुधार में योगदान दे रहे हैं। अतिथि शिक्षकों के अपने दायित्वों के प्रति समर्पण की वजह से शिक्षा व्यवस्था भी बेहतर हुई है। लेकिन अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य के लिए अब तक कोई नीति नहीं बनाई गई। वक्ताओं ने कहा कि नई नियुक्ति और पोस्टिंग की वजह से कई अतिथि शिक्षक हटा दिए जाते हैं। अपने समायोजन के लिए उन्हें काफी भटकना पड़ता है। महीनों तक उनका समायोजन नहीं किया जाता। धामी और कोठियाल ने कहा कि हटाए जाने वाले अतिथि शिक्षकों को कि बीआरपी-सीआरपी के रूप में तैनाती दी जाए। उन्हें समग्र शिक्षा के हाईस्कूल और जूनियर हाईस्कूलों में भी तैनाती दी जा सकती है। यदि सरकार ने जल्द उचित निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा।
आज धरने में प्रणव रावत, अशोक भोज, स्वेता रावत, जगदीश सिंह, भूपाल नेगी, दीपक सिंह बिष्ट, नागेंद्र, विपिन सकलानी, जीवन, नरेश, प्रकाश नेगी, राजकुमार, देवेंद्र भारती, प्रमोद बुटोला, बृजेश व्यास, सुशील नेगी, मनोज सिंह राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *