बिजली के दाम बढ़ाने के विरोध में जनसंघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन
विकासनगर। बिजली के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ जन संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील में प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मोर्चा ने तत्काल बिजली के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। इस दौरान रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि तीन-चार साल से सरकार लगातार बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर रही है। हाल ही में फिर बढ़ोतरी की गई है। सरकार की ओर से प्रतिमाह यूनिट स्लैब, प्रति किलोवाट फिक्स्ड चार्जेज निर्धारित किया गया है। इसके नाम पर उपभोक्ताओं को लूटने का काम किया जा रहा है। कहा कि सरकार की नाकामी उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। सरकार लाइन लॉस कम करने की दिशा में कोई भी ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है, इसका कारण निजी हित साधना है। उन्होंने सरकार से फिक्स्ड चार्जेज न्यूनतम करने और 100 यूनिट के स्लैब के स्थान पर 150- 200 यूनिट का स्लैब निर्धारित करने सहित दामों में वृद्धि पर तत्काल रोक लगाने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा, दिलबाग सिंह, अशोक चंडोक, जयकृत नेगी, मोहम्मद असद, आरपी भट्ट, सलीम, सुधीर गौड, प्रवीण शर्मा पिन्नी, सरोज गांधी, सायरा बानो, मनोज राय, विनोद जैन, गालिब प्रधान,सुशील भारद्वाज, इदरीश, एसएन शर्मा आदि मौजूद रहे।