भुगतान नहीं मिलने पर मजदूरों का वन निगम कार्यालय में प्रदर्शन
हल्द्वानी। चार माह से ढुलान का पैसा नहीं मिलने से आक्रोशित मजदूरों ने वन निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया। मंगलवार को हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी, रामनगर आदि जगहों पर जंगल से इमारती लकड़ी वन निगम के डिपो तक पहुंचाने वाले मजदूर वन निगम के जजफार्म स्थित महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में महाप्रबंधक के नहीं मिलने पर मजदूरों का पारा चढ़ गया। उन्होंने महाप्रबंधक व वन निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तुरंत भुगतान करने की मांग की। मजदूरों ने कहा कि चार माह से उन्हें मजदूरी नहीं मिली है। जिससे घर परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने जल्द भुगतान नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि करीब हफ्त पहले ढुलान के काम से जुड़े कांट्रेक्टर भी भुगतान को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय में ज्ञापन देकर आए थे लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान शंभू, अपूर्व, राम चन्द्र, विक्की, सचिन, कमल, बिशु राम, हरिचांद, गोविंद, गोपाल, विश्वजीत, सुनील, हरसीत, राकेश, अशोक, नूर, रिंकू, मोहित, सुभाष हजारा, संजय मंडल आदि मौजूद रहे।