शीशमहल में खनन कारोबारियों का प्रदर्शन जारी
हल्द्वानी। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति का शनिवार को एक राज्य एक रायल्टी की मांग को लेकर शीशमहल गौला गेट में खनन कारोबारियों का आंदोलन जारी है। समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि शासन प्रशासन सभी के सामने रायल्टी समेत विभिन्न मांगों को उठाया जा चुका है। लेकिन मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जिसके चलते खनन कारोबार शुरू नहीं हो पाया है जिसके चलते लाखों लोगों की रोजी रोटी संकट पर है। कारोबारियों ने तुरंत मांगों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह मेहरा, विजय बिष्ट, द्गिंबर रावत, राजकुमार यादव, कमलेश बोरा, नरेंद्र बगड़वाल, राजेश बिष्ट, हरीश भंडारी, अजय सुयाल, योगेंद्र बिष्ट, रोहित शाह, संतोष बेलवाल, पंकज जोशी, शाहरुख, रमेश पलाडिया, उमेश पांडे, मोहन तिवारी आदि मौजूद रहे।