पानी के लिए कठायतबाड़ा के लोगों का प्रदर्शन
बागेश्वर। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर सात के कठायतबाड़ा क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को पानी के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पानी की टंकी से लाइन नहीं देने पर नाराजगी जताई। साथ ही जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गोविंद सिंह के नेतृत्व में सोमवार को क्षेत्र के लोग तहसील परिसर पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वार्ड के गाउलीगैर तोक में लंबे समय से पानी की समस्या बनी है। क्षेत्र में नगर पालिका ने पानी की टंकी भी बनाई। टंकी से क्षेत्र में पानी की लाइन नहीं बिछाई है। लाइन बिछाने के लिए कई बार विभाग और तहसील प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत की गई, लेकिन उन्हें आज तक आश्वासनों की घुट्टी पिलाई जा रही है। वन विभाग के पास से जो लाइन बिछाई गई है उसमें पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। इस मौके पर भगवती देवी, प्रताप सिंह खेतवाल, प्रेम सिंह, सुरेश पांडे, गोविंद रावत, मोहन रनवाल वुरण लूथ्रा, हरी कनवाल, नरेंद्र बघारी, गंगा रावत आदि मौजूद रहे।