देहरादून। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने शुक्रवार को वेतन भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टनगर वर्कशॉप में प्रदर्शन कर एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया। कर्मचारियों ने मांगें पूरी होने तक बहिष्कार जारी रखने का ऐलान किया है। आक्रोशित कर्मचारियों का कहना था कि फरवरी महीना आधा गुजर चुका है, लेकिन अभी तक जनवरी का वेतन भुगतान नहीं हो पाया, जिस कारण कर्मचारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। वर्कशॉप में वाहनों के अनुपात में तकनीकी कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है। डक, टायर और वेल्डिंग सैक्शन की सुविधा भी नहीं है, जिस कारण बसों की मरम्मत में परेशानी हो रही है। कर्मचारियों ने शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण की मांग की है। चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है, कर्मचारी एक घंटे का बहिष्कार जारी रखेंगे। जरूरत पड़ने पर आंदोलन को तेज भी किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में मंडलीय कार्यशाला के शाखा अध्यक्ष रमेश असवाल, मंत्री आनंद प्रकाश कुकरेती, ग्रामीण डिपो कार्यशाला के शाखा अध्यक्ष रजनीश चौहान, मंत्री मोनित कुमार, पर्वतीय डिपो कार्यशाला के शाखा अध्यक्ष यशपाल शर्मा और मंत्री भूपेंद्र बुटोला आदि मौजूद रहे।