उत्तराखंड

वैंडिंग जोन बनाने को लेकर लघु व्यापारियों का प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। लघु व्यापारियों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नेशनल एसोसिएशन अफ स्ट्रीट वेंडर्स अफ इंडिया नासवी के आह्वान पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कहा कोविड काल के बाद लघु व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वहीं अतिक्रमण के नाम पर सबसे ज्यादा लघु व्यापारियों का दोहन होता है। इसकी रोकथाम के लिए वेंडिंग जोन होना जरूरी है। उन्होंने आगाह किया कि यदि उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुलशन नारंग का कहना था कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम 2014 एवं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के प्रावधानों के अनुसार, विक्रय प्रमाण पत्र की राज्य में उल्लंघन की घटनाएं बढ़ रही हैं। आरोप था कि अतिक्रमण के नाम पर रेहडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को हटाया जा रहा है, जबकि नगर निगम द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया है। बावजूद इसके पुलिस, पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग व स्थानीय प्रशासन भी अलग तरीके से बेदखली, अर्थदंड और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हैं। ऐसे में लघु व्यापारी लगातार आर्थिक एवं मानसिक परेशानी से जूझ रहा है। उन्होंने शासन-प्रशासन से विक्रय प्रमाण पत्र देने, लाइसेंस परिचय पत्र देकर वेंडिंग जोन, हकिंग जोन लागू कर व्यवस्थित बाजारों का स्वरूप तैयार करने की मांग की। आगाह किया कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। यहां नगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा,सुभाष गुप्ता,रमन कोली,आकाश पाल,प्रहलाद कुमार,महेंद्र कुमार,वचन सिंह,रिकू सागर,गौतम रस्तोगी,रमेश कुमा र,गुडडू चंद्र,विश्वनाथ यादव,प्रकाश यादव,सीता राम आदि मौजूद थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!