बुंगाछीना-हरिनंदा सड़क की बदहाली पर भट्यूड़ा के ग्रामीणों का प्रदर्शन
पिथौरागढ़। बुंगाछीना-हरिनंदा सड़क की बदहाली को लेकर भट्यूड़ा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बारिश के बार दौरान पूरी सड़क कीचड़ से पट गई है। इससे आवाजाही करना लोगों के लिए चुनौती बन गया है। रविवार को भटयूड़ा में महिलाएं एकत्रित हुईं। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा बुंगाछीना से हरिनंदा के बीच करीब 17 साल पहले तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण हुआ। तब इस मार्ग में डेढ़ किमी सड़क में डामरीकरण हुआ, लेकिन शेष मार्ग को कच्चा ही छोड़ दिया गया। कहा वर्तमान में आधा-अधूरा हुआ डामर भी उखड़ गया है। बारिश के दौरान इस मार्ग में आवाजाही करना मुसीबत बन गया है। स्थानीय निवासी पीताम्बर भट्ट ने कहा कि सड़क की बदहाली से लोगों को खासी दिक्कत हो रही है, विशेषकर गर्भवती और बुजुर्ग। कहा कि सड़क के कारण रसाई गैस और एंबुलेंस के वाहन भी गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने सरकार पर ग्रामीण इलाकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास के दावे तो करती है, लेकिन यह विकास केवल सरकारी कागजों तक ही सीमित होकर रह गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क सुधारने को लेकर कोई पहल नहीं हुई तो वह आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
ये रहे शामिलरू दीपक भट्ट, पुष्कर दत्त, रेवती देवी, हरगंगी देवी, गंगा देवी, भागीरथी देवी, अनिता देवी, निर्मला देवी आदि।