दाड़िमखेत के ग्रामीणों का जिला मुख्यालय में प्रदर्शन
बागेश्वर। आवास विहीन बीपीएल परिवार के लोगों को भूमि आवंटित करने मांग मुखर होने लगी है। इस मांग को लेकर दाड़िमखेत के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। डेराखत्ता दाड़िमखेत के ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय में पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के आवास विहीन, भूमिहीन और बीपीएल परिवार के लोगों की प्रशासन सुध नहीं ले रहा है। ये लोग अपना आवास तक नहीं बना पा रहे हैं। उन्हें सरकार की योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने ऐसे परिवार के लोगों को गवर्नमेंट ग्रांट एक्ट के तहत भूमि आवंटित करने की मांग की है। इस मौके पर ग्राम प्रधान बीना देवी, श्या मराम, सुंदर राम, पुष्कर राम, बहादुर राम आदि मौजूद रहे।