मंदिर की दीवार तोड़ने पर किया प्रदर्शन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत खूनीबड़ में रविदास मंदिर की चाहर दीवार तोड़ने पर एससी, एसटी एट्रोसिटी प्रिवेंशन एक्ट परिरक्षण समिति ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि प्लाटिंग के नाम पर भू-माफियाओं ने मंदिर की दीवार को तोड़ दिया है। समिति ने प्रदर्शन करते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है।
शनिवार को सदस्यों ने तहसील में प्रदर्शन किया। साथ ही प्रशासन को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग उठाई। समिति के अध्यक्ष अमन कुमार व समिति की विधानसभा उपाध्यक्ष बबीता ने भू-माफियाओं पर प्लाटिंग के नाम पर रविदास मंदिर की चाहर दीवार तोड़ने का आरोप लगाया। कहा कि कुछ लोग क्षेत्र में प्लाटिंग कर रहे है। प्लाट तक सड़क निर्माण के लिए मंदिर को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। रात को ही मंदिर की चाहर दीवारी को तोड़ दिया गया। कई सालों से पट्टे की जमीन पर अपना घर बनाकर रहने वाले एक परिवार को भी धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे परिवार में दहशत बनी हुई है। समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि मंदिर उनके लिए धार्मिक आस्था का केंद्र है। जहां पर वह वर्षों से नियमित पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। मंदिर परिसर में ही कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान भी होते हैं। कहा कि प्लाटिंग के नाम पर सड़क बनाने के लिए मंदिर को ध्वस्त करने की भी साजिश रची जा रही है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर पूर्व की स्थिति बनाए रखने की मांग की है। इस मौके पर अमन घाघट, अर्जुन चौधरी, पिंकी देवी, शिल्पी देवी, कविता देवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *