गुमदेश में विद्युत सब स्टेशन खोलने की मांग पर प्रदर्शन
चम्पावत। गुमदेश क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन बनाने की मांग पर क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। मंगलवार को बीडीसी सदस्य मदन कलौनी के नेतृत्व लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि गुमदेश क्षेत्र के साथ पंचेश्वर, रौशांल, द्गिालीचौड़, मडलक आदि क्षेत्रों में हमेशा लो वोल्टेज की समस्या रहती है। बारिश के समय में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है। जिससे नौनिहालों की पढाई के अलावा कई जरुरी कार्य बाधित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में सब स्टेशन के लिए पुलहिंडोला के पास खैसारी में भूमि भी चयनित कर दी गई है। लोगों ने कहा कि कई बार मांग के बाद भी उनकी समस्या हल नहीं होती है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। ऊर्जा निगम के अभियंता अशोक कुंवर ने बताया कि पूर्व में चयनित भूमि का निरीक्षण ऊर्जा निगम, राजस्व और वन विभाग की टीम ने किया। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर डीएम नवनित पांडेय को भेज दी गई है। इस मौके पर पूर्व बीडीसी सदस्य विक्रम सिंह सामंत,हयात सिंह, नारायण सिंह, जोगा सिंह, पूर्व प्रधान बद्री सिंह, देव सिंह, एलडी पांडेय, ललित पंत, हजारी सिंह, भवान सिंह आदि मौजूद रहे।